कोसली के आठ गांवों के लोगों ने आज बिजली की समस्या को लेकर बहरमपुर के पॉवर हाउस पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हलके के आठ गांवों में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या है। लेकिन विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली घर का फोन भी नहीं लगता है। वहीं मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के एसडीओ ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या का आश्वासन दिया ।