यूरिया ना मिलने से नाराज किसानों ने आज बरवाला में हिसार-चंण्डीगढ़ रोड जाम कर दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इनका कहना था कि कई दिनों से यूरिया के लिए वो चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं दिया जा रहा। किसानों का कहना है कि यूरिया की कमी की वजह से उनकी गेहूं की फसल खराब हो रही है। जाम की सूचना मिलने पर बरवाला डीएसपी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन जल्द यूरिया दिलवाने का आश्वासन दिया।

By admin