पहले से ही विवादों में घिरे डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम के साथ अब एक नया विवाद जुड़ गया है। बाबा से हीरो बने संत गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘मैसेंजर आफ गॉड’ यानि MSG को लेकर सिख समाज में रोष पनपने लगा है। पंजाब के बाद अब हरियाणा के सिखों ने भी प्रदेश में फिल्म को ना चलने देने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल, डेरे के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने फिल्म मैसेंजर आफ गॉड में खुद को हीरो के रूप में पेश किया है। अपने आप को भगवान कहने पर सिख समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है। सिख समाज ने इस फिल्म को सिख विरोधी करार देते हुए इस पर रोक लगाने की मांगकी है। सिख समाज का कहना है कि वो किसी भी सूरत में प्रदेश में ये फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

जोगा सिंह ने ये भी कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख इस तरह के काम करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसीलिए ये फिल्म रीलीज होने से माहौल खराब हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इसीलिए सरकार को सोच समझकर ही फिल्म रिलीज होने दे।

देखना होगा कि सिख समाज के विरोध के बाद सरकार क्या एमएसजी पर रोक लगाएगी  या फिर इसे 16 जनवरी को रिलीज होने दिया जायेगा।

By admin