सोनीपतः प्रीतमपुरा गांव में भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में किसानों ने कहा कि जब तक भाजपा सरकार उन्हें लिखित आश्वासन नहीं देगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। दरअसल, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी और इंडस्ट्रियल एरिये के लिए राई हलके में करीब तीन हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।जिसके विरोध में किसान लम्बे वक्त से धरने पर बैठे हैं।