हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में प्रति एकड़ यूरिया खाद के तीन कट्टे उपलब्ध हैं, जबकि प्रति एकड़ जरुरत सिर्फ ढाई कट्टों की है। कृषि मंत्री झज्जर के ढाकला में लोगों की जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में रोजाना 3 से साढ़े चार लाख खाद के कट्टे किसानों को दिए जा रहे हैं। खाद वितरण के प्रदेश भर में 8 हजार केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि यूरिया को लेकर किसी प्रकार किल्लत नहीं है। अफवाहों से बचते हुए सरकारी खरीद केंद्रों पर आसानी से यूरिया ले सकते हैं।