प्रदेश में मंत्रियों के आदेशों की अधिकारी कितनी गंभीरता से ले रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से महज ही लगाया जा सकता है कि आदेशों के बावजूद भी शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया गया।

दरअसल 17 दिसंबर को प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने पंचकूला के सेक्टर 17 के राजकीय विधालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर शिक्षमंत्री ने स्कूल की मुख्याधापिका और खंड शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया था। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षामंत्री के आदेशों की पालना नहीं की गई है।

जब अंबाला से सांसद रत्नलाल कटारिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने जल्द ही कार्रवाई की बात कही । वहीं इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होने लिखित में सूचना ना मिलने का बहाना बनाते हुए सस्पेंड करने से इंकार कर दिया। ऐसे में अब एक बार फिर कांग्रेस के बाद बीजेपी सरकार पर भी अफसरशाही हावी होती दिख रही है ।

By admin