प्रदेश में सीबीएसई की ओर से पहली बार नेट की परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा के 10 हजार 277 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस परीक्षा का सफल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन व गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

इन परीक्षाओं के लिए हिसार जिले में कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके लिए 700 के करीब कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सुबह साढे 9 बजे व दोपहर डेढ बजे दो चरणों में हो रही है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी उपकुलपति के नेतृत्व में अनेक टीमों का गठन किया गया है,जो सभी परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर रहीं हैं। 

By admin