साढौरा से यमुनानगर जाने वाले छात्रों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तो कड़ाके की ठंड और ऊपर से रोडवेज बसों की कमी के चलते छात्र परेशान हैं। छात्रों का कहना है कि साढौरा से यमुनानगर जाने वाली बसों की तादाद बेहद कम है। स्कूल टाइम में कोई बस नहीं आती, जिस वजह से स्कूल में देरी से पहुंचते हैं। छात्रों ने प्रशासन से सुबह के वक्त बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।