चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए नए साल का कैलेंडर लॉन्च किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। इसके अलावा सीएम खट्टर ने बावल जमीन अधिग्रहण के मामले में कहा कि 11 गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण की मांग पर सरकार विचार करेगी। वहीं पेंशन के सीधे बैंक खातों में जाने के बारे में सीएम ने कहा कि कुछ दिक्कतों की वजह से एक फरवरी की बजाए एक मार्च से पेंशन खातों में जा पाएगी।

By admin