चंडीगढ़ः आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी ने हरियाणा सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ दो बार मुलाकात की। दरअसल, अपने तबादले से निराश होकर आईएएस प्रदीप कासनी ने तबादले के बाद सीएम खट्टर से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था।

दूसरी मुलाकात होने के बाद कासनी ने पत्रकारों को बताया कि बावल भूमि अधिग्रहण मामले में अवार्ड घोषित करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। वो इस मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज सीएम खट्टर को सौंपेंगे। साथ ही कासनी ने बताया कि गुडगांव के कई लैंड स्कैम मामलों को उजागर करने पर सीएम खट्टर ने उनकी पीठ थपथपाई थी।

By admin