करनालः नव वर्ष के पहले दिन ही सीएम सिटी में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलती दिखी। जिला भर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने करनाल क्लब में नए साल का जश्न मनाया। मगर जश्न मनाने के बाद सारे कूड़े को बाहर सड़क पर फेंक दिया गया। पिछले 24 घंटे से यह कूड़ा सड़क पर बिखरा पड़ा है। राज्य सरकार करनाल को जहां स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रही है वहीं परिस्थितियां उसके विपरीत दिख रही हैं। जब इस बारे में क्लब प्रबंधन से हमारे संवाददाता ने बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही साफ मना कर दिया।