गोहानाः आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि वो यहां के नगरपालिका परिसर में लोग आधारकार्ड बनवाने के लिए एक महीने से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन शुक्रवार को भी उनके आधार कार्ड नहीं बन पाए। बल्कि कर्मचारियों की ओर से उनके फार्मों पर 11 फरवरी की तारीख डाल दी गई। वहीं गोहाना के वार्ड नंबर 6 के पार्षद का आरोप है कि कर्मचारी पैसे लेकर आधार कार्ड बना रहे हैं।