गोहानाः कथूरा गांव के लोगों ने एक गैंस एजेंसी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 2 साल पहले खुली प्रतिष्ठा नाम की गैंस एजेंसी ने 15 सौ से ज्यादा लोगों को 4425 रूपये सिक्योरिटी के लेकर गैंस कनैकशन दिए थे। लेकिन जल्द ही एजेंसी बन्द कर दी गई और सभी उपभोगताऔँ को बिना सिक्योरिटी राशि वापस किए सिंलेंडर भी जमा करा लिए गए। अब पीड़ित उपभोक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप एजेंसी संचालक पर कारवाई की मांग की है।