महमः चौबीसी के निन्दाना गांव में बत्तखों के मरने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जलघर में बत्तख मरने का पता चला तो तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उनका कहना है कि जलघर में बत्तख मरने से बर्ड फ्लू का खतरा हो सकता है। गांव में होने वाली पानी सप्लाई फिलहाल रोक दी गई है। लोगों का कहना है जलघर के टैंक खाली करवा कर इनकी सफाई की जाए।