हरियाणा सरकार के बोर्डों, निगमों, निकायों में प्राइवेट वकीलों का अब नया पैनल होगा। सरकार ने प्राइवेट वकीलों के पुराने पैनल को रद्द कर दिया है। पुराने पैनल में से कोई भी वकील एंगेज नहीं किया जाएगा। जब तक नए पैनल तैयार नहीं होते, तब तक एडवोकेट जनरल कार्यालय पैरवी करेगा। बता दें कि ये प्राइवेट वकील अलग-अलग अदालतों में पैरवी करते हैं।