सिरसाः डेरा सच्चा सौदा की जांच तेज हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को चौथी बार जांच टीम डेरा सच्चा सौदा पहुंची। यहां पर टीम ने डेरे की वीडियोग्राफी की। इस दौरान डेरे में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी जुटाई। इस टीम ने डॉग स्वक्वायड के अलावा स्पेशल सर्च टीम को भी शामिल किया गया है।
एसडीएम के साथ-साथ टीम में शामिल सीटी मैजिस्ट्रेट और डीएसपी मुख्यालय ने डेरा सच्चा सौदा के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान कुछ सेवादारो से भी पूछताछ की गई । वहीं अब डेरे की पूरी जांच रिपोर्ट 14 जनवरी को हाईकोर्ट में सौंपनी है।