पुण्डरीः एक हैंडलूम व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने हैंडलूम व्यापारी को डाक पत्र के माध्यम से 5 जनवरी तक 15 लाख रुपए देने की मांग की है। पैसे ना देने पर गोली मारने की धमकी भी दी है।
जिससे व्यपारी वर्ग में दहशत का माहौल है। वहीं इस घटना के बाद व्यपारी वर्ग के लोग एसपी से मिले। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा दे दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीआईए को सौंपी गई है। उधर इस बारे में एसएचओ ने बताया कि इस मामले में धारा 387 के तहत मामला दर्ज कर लिया है