बल्लभगढ़ः प्रदेश भर में खाद को लेकर किसान सड़कों पर आ गए हैं। वहीं बल्लभगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। किसान खाद की कमी को लेकर सरकार और प्रशासन को कोस रहे हैं। थाने में खाद की पर्चियां लेने के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी किसानो को खाद नही मिल पा रहा है।

वहीं किसानों का कहना है कि वे गेंहू की फसल में दो बार पानी लगा चुके है, लेकिन खाद न मिलने से उनके खेतों में खरपतवार पैदा हो रही है। जबकि उपमंडल कृषि अधिकारी का कहना है कि खाद की समस्या अगले सप्ताह तक पूरी तरह समाप्त हो जायेगी।

By admin