चंडीगढ़ः शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने मनीमाजरा एफआर सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया। शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने पहले फिल्म के पोस्टर जलाये और उसके बाद सिनेमा हॉल में घुसने की कोशिश की। लेकिन थिएटर के बाहर पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने 30 के करीब कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।