बवानीखेड़ाः स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते रविवार को बवानीखेड़ा के धनाना गांव में 110 खापों के प्रतिनिधियों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में 4 मार्च तक स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया। अगर सरकार चार मार्च तक स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं करती है तो पांच मार्च को कुरुक्षेत्र के पिपली में महापंचायत कर आंदोलन करने की बात कही गई है।