गुड़गांवः ओवर डायमेंशन गाड़ियों का फिटनेस रद्द करने के आदेश के विरोध में ऑटोमोबाइल कैरियर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। दरअसल, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अशोक खेमका ने ओवर डायमेंशन गाड़ियों का फिटनेस रद्द करने का आदेश दे दिया है। जिसका अब गुड़गांव के ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध करना शुरु कर दिया है। क्योंकि अकेले गुड़गांव में ही 60 हजार गाड़िया बिना फिटनेस सर्टीफिकेट के चल रही हैं।
ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक प्रदेश सरकार पुरानी ट्रांसपोर्ट पॉलिसी का हवाला दे रही है। जबकि कई नई गाड़ियां मार्केट में आ चुकी हैं। जिनकी क्षमता 40 टन तक है। इतना ही नहीं गाड़ियों के डाइमेंशन को लेकर सरकार के पास कोई खास रूल रेगुलेशन नहीं है। ट्रांसपोर्टरों ने प्रदेश सरकार से कई बार मुलाकात कर अपनी बात रखी लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं।
दरअसल, हरियाणा में ट्रांसपोर्ट को गति देने की दिशा में पहल करते हुए अशोक खेमका ने सभी जिले के ट्रांसपोर्ट अधिकारियों को कोई भी गैरकानूनी काम नहीं करने का आदेश जारी किया है। जिससे गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत जैसे औद्योगिक हब में इस आदेश की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि यहां पर सरकारी मानकों को पूरा किए बिना बहुत सी गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती हैं। इन्हीं पर यहां का उद्योग भी टिका हुआ है। अब देखना होगा कि सरकार इस समस्या का क्या हल निकलाती है।