राजस्थान में रॉबर्ट वाड्रा की जमीन जब्त करने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वाड्रा का बचाव किया है। करनाल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। वहीं उन्होने कहा कि किसी भी राज्य का मामला क्यों ना हो, पहले मामले की जांच होनी चाहिए और उसके बाद ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने वाड्रा का बचाव करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा की करीब 360 एकड़ जमीन का म्यूटेशन रद्द करना गलत है।

By admin