बरवालाः किसानों ने यूरिया की समस्या से तंग आकर हिसार-चण्डीगढ़ रोड जाम कर दिया। किसानों का कहना है कि हर बार उन्हें झूठे आश्वासन ही दिए जाते हैं। परंतु यूरिया नहीं दिया जाता। यूरिया ना मिलने से उनकी फसल खराब हो रही है। उन्होने कहा कि जब तक उन्हें यूरिया नहीं दिया जाएगा वो जाम नहीं खोलेंगे। जाम की सूचना मिलते ही बरवाला के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि बाद में कृषि अधिकारियो के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला ।