रोहतकः सोनीपत रोड़ पर रेलवे फाटक के पास गुमटी में गेटमैन की रॉड से हमलाकर हत्या कर दी। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया। पानीपत-रोहतक ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर रेलवे कर्मचारियों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
दरअसल, कृष्ण की ड्यूटी रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक थी। रात के समय अज्ञात बदमाशों ने उसके चहरे पर रॉड मार-मार कर हत्या कर दी। घटना का पता सुबह पांच बजे चला जब पानीपत से आ रही ट्रेन के चालक ने सिग्नल नहीं मिलने की वजह से इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और कृष्ण को गुमटी में मृत पाया। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
हत्या की ख़बर जब दूसरे गेटमैन्स के पास पहुंची। तो उन्होंने फाटक बंद कर दिया और करीब एक घंटे तक पानीपत-रोहतक ट्रेन को रोक दिया। रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेटमैन्स की सुरक्षा की मांग की।