पानीपतः प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खाता नहीं खुलने से लोग खासे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी जीरों बैलेंस पर खाता नहीं खोला जा रहा। वहीं बैंक अधिकारी पूरे मामले पर अपनी दलील देते नजर आए।
प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के तहत शहर में लाभार्थियों को सुविधाएं मिलना तो दूर खाता तक नहीं खोला जा रहा। लोग परेशान हैं। अधिकारी अपनी दलील दे रहे हैं। ऐसे में ये योजना सिर्फ कागजों में सीमित होकर रह गई है।