मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम खट्टर गांधीनगर में तीन दिवसीय13वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के 13वें संस्करण का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
इस सम्मेलन में 58 से अधिक देशों के एनआरआई शिरकत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री मैते निकोआना-माशाबाने विशेष अतिथि और गुआना के राष्ट्रपति डोलैंड रामोतार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं।
तो वहीं, इस सम्मेलन में सीएम खट्टर हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए उद्योग मैत्री नीति, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन और सीएम पोर्टल जैसे महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि दुनिया में जहां-जहां सभावनाएं थी। वहां-वहां भारतीयों ने अपनी जगह बनाई है। दुनिया के 200 देशों में भारतीय बसे हैं। लेकिन अब संभावनाएं तलाशने के लिए विदेश नहीं जाना होगा।