चंडीगढ़ः सजा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई को लेकर सहजधारी सिख पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र और हरियाणा सरकार से मामले को गम्भीरता से लेकर जल्द सुलझाने की मांग की है। सहजधारी सिख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह रानू ने कहा कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। उन्होंने मांग की है कि सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों को रिहा किया जाना चाहिए। सजा पूरी करने के बाद जेल में बंद रखना मानवाधिकार का उल्लंघन है। रानू ने कहा कि अगर सरकार ने जल्दी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया तो सारी सिख संगत एकजुट होकर काम करेगी।