साइबर सिटी गुड़गांव में इन दिनों पुलिसवालों की सुरक्षा ही सवालों में है। दरअसल गुड़गांव के सोहना रोड पर IRB के जवान नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे स्कूटी सवार तीन युवकों को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा।

पुलिस का कहना है कि इस पर तीनों युवक गाली-गलौज करते हुए ओमेक्स मॉल में चले गए। इतनी देर में एक स्कॉर्पियों गाड़ी नाके के पास पहुंची। जब युवक मॉल से बाहर आए तो उन्होंने पुलिसवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी सवार अज्ञात बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की और एक जवान को अगवा कर बेरहमी से पीटकर फरार हो गए।

गुड़गांव के एसीपी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुड़गांव में बदमाशो को आंतक कितना ज्यादा है इसका अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है । इससे पहले भी पहले भी ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अब सवाल उठता है कि जब खाकी ही असुरक्षित है तो शहर के लोगों की सुरक्षा किसके भरोसे है।

By admin