साइबर सिटी गुडगांव में हरियाणा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है। दरअसल योगेन्द्र यादव अपने सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा में भूमि अधिग्रहण के लिए बनाए गए नए कानून के विरोध प्रदर्शन के लिए गुडगाँव के लघु सचिवालय इक्कठा हुए थे और इस दौरान उन्होंने नए अध्यादेश की कापी जलाकर विरोध प्रदर्शन जताया और गुडगांव के जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा और कहा कि हरियाणा सरकार किसानो के साथ दोहरे मापदंड अपना रही है इसके लिए वो एक बड़े जनांदोलन कि तयारी भी कर रहे है |
वहीं योगेन्द्र यादव ने हरियाणा सरकार पर यह भी आरोप लगाए है कि सरकार ने रामपाल प्रकरण में ठीक से भूमिका नही निभाई और ईमानदार छवि वाले IAS आफिसर प्रदीप कासनी को भी नही बख्शा। उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि प्रदीप कासनी ने गुडगांव में पदभार संभालते ही कई भू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऐसे में सरकार में बैठे नेता घबरा गए और उनकी भी पोल ना खुले इस डर से उनका ट्रांसफर कर दिया यह अनुचित नही है |
दिल्ली में होने वाले चुनाव पर आप नेता योगेन्द्र यादव का दावा है कि भले ही चुनाव में कुछ हफ्ते बाकी हो लेकिन वंहा कि जनता की पहली पसंद आम आदमी पार्टी ही है। जल्द ही साबित भी हो जाएगा और आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से दिल्ली में सरकार बनाएगी| योगेन्द्र यादव ने दिल्ली में चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा कि वो हरियाणा के नागरिक हैं और हरियाणा के ही रहेंगे वो दिल्ली से चुनाव नहीं लडेंगे ।