प्रदेश के शिक्षा विभाग ने 193 गेस्ट टीचर्स को तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि ये गेस्ट टीचर्स पिछले आठ सालों से सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बुधवार को शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है जिसमे प्रदेश के 193 गेस्ट टीचरों को नौकरी से हटाने के आदेश हैं। इसे लेकर गेस्ट टीचरों में भारी गुस्सा है, बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 15 हजार के करीब गेस्ट टीचर हैं।