जींदः जेबीटी से इंटर्नशिप खत्म करने की मांग को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फेडरेशन के प्रदेश सचिव मानव प्रदीप ने कहा कि सरकार ने इंटर्नशिप लागू कर जेबीटी का कोर्स 3 साल कर दिया जबकि दूसरे राज्यों में इंटर्नशिप दो साल की है। उन्होंने सरकार से इंटर्नशिप वापस लेने की मांग की है।