गुड़गांवः हरियाणा में स्वाइन फ्लू से मौत का पहला मामला सामने आया है। स्वाइन फ्लू से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में पहली मौत हुई है। जींद के रहने वाले इस शख़्स को 3 जनवरी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शख़्स ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी गुड़गांव में स्वाइन फ्लू के 3 मामले सामने आए हैं। जिनमें से एक शख़्स को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया है।