बहादुरगढ़ः सांखौल गांव के बणी इलाके में देर रात 6 झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने से झुग्गियां जलकर राख हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। लेकिन हादसे में असम निवासी जयदुल नजफगढ़ का 3 लाख रुपये का कबाड़ जलकर स्वाह हो गया। पीड़ित जयदुल का कहना  है कि उसने 3 लाख रुपये ब्याज पर लेकर फैक्ट्रियों से कबाड़ खरीदा था। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

By admin