पानीपत के बहुचर्चित समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में पंचकूला की विशेष एनआईए अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट में स्वामी असीमानंद समेत सभी आरोपियों को पेश किया गया। सुनवाई के दौरान बलास्ट में इस्तेमाल सूटकेस और कैमिकल युक्त बोतलों को सबूत के रूप में पेश किया गया।
तो वहीं तीन गवाहों जिनमें तत्कालीन डीएसपी, एक हेडकॉन्सटेबल और एक फोटोग्राफर शामिल हैं, के बयान दर्ज किये गए हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 और 17 जनवरी को होगी। इससे पहले 2 जनवरी को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में सात गवाहों को पेश किया गया था। जिनमें छह रेलवे पुलिस के कर्मचारी थे और एक रेलवे कर्मी था। बता दें कि सामले में एनआईए कोर्ट लगातार सुनवाई कर रही है। पिछली कुछ सुनवाइयों को दौरान गवाहियां हो रही हैं।