रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे हैं। झज्जर के इस्लामगढ़ गांव के गोद लेने के बाद हुड्डा पहली बार गांव में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे उन सबसे पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। खाद की किल्लत पर दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार को खूब कोसा। दीपेन्द्र हुड्डा के साथ झज्जर से विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद थीं।