हिसारः एक पिता पर अपनी ही बेटी पर जानलेवा हमला करवाने का आऱोप लगा है। आरोप है कि धूप सिंह नाम के आदमी ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। धूपसिंह की बेटी सुदेश ने अपनी बहन की मौत के बाद अपने जीजा से शादी कर ली थी। लेकिन धूप सिंह इस बात से नाराज था। आरोप है कि धूप सिंह शनिवार को एक युवक के साथ सुदेश के ससुराल गया और अचानक बातों ही बातों में सुदेश पर गोली चला दी। गोली सुदेश के दायें हाथ पर लगी। वारदात को अंजाम देती ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये।
गम्भीर हालत में सुदेश को रोहतक मेडिकल में रेफर किया गया है। सुदेश के जेठ ने बताया कि उसके भाई की शादी पहले सुदेश की बहन के साथ हुई थी। उसकी मौत हो जाने पर सितंबर में पंचायत के कहने पर सुदेश की शादी उसके भाई नरेश के साथ हुई थी। आरोप है कि सुदेश के पिता 2 लाख रुपए लेकर सुदेश की शादी कहीं और करवाना चाहते थे। इसीलिए वो इस शादी से नाराज था। बहरहाल मामला पुलिस के पास है और वो पूरे मामले की जांच कर रही है।