सोनीपतः विजिलेंस टीम ने एक हवलदार को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। गन्नौर स्थित जीटी रोड चौकी में तैनात हवलदार रामेहर पर प्लॉट से कब्जा छुड़वाने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। दातौली गांव के संदीप कुमार ने विजिलेंस को हवलदार की शिकायत की थी। विजिलेंस ने मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद जाल बिछाकर रामेहर को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।