पिछले 12 घंटों में समालखा में हत्या के दो मामले सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पहला मामला मॉडल टाउन का है, यहां खून से लथपथ एक युवक का शव मिला है। मृतक की कनपटी और हाथ पर गोली लगने के निशान हैं।इसके अलावा पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक देसी कट्टा और सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक की पहचान दिवाना गांव के रहने वाले सन्नी के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं से करने की बात कह रही है।
दूसरा मामला चुलकाना गांव का है। जहां, वालीबॉल मैच को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की बात सामने आई है। यहां वास गांव के रहने वाले कुलदीप और कर्मबीर पर पांच बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें कर्मबीर की मौत हो गई। जबकि कुलदीप को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पांचों बदमाशों को खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।