झज्जरः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिले के हसनपुर गांव से ग्रामीण विकास के लिए ‘समग्र ग्रामीण विकास की ओर युवा शक्ति’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गांवों के विकास के लिए हर गांव में दस युवाओं की टीम बनाई जाएगी।इस मौके पर सीएम खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि आमजन भ्रष्टाचार रोकने में उनका सहयोग करें और सरकार से आये रुपये का विकास पर खर्च हो, ऐसी उनकी कोशिश होगी। साथ ही सीएम खट्टर ने झज्जर जिले की स्वच्छता के लिए पहले चरण में 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की। 

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि ये योजना युवाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास को गति देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एक साल में ऐसे एक लाख युवा विकास के लिए भागीदार बनाए जाएंगे।

साथ ही सीएम खट्टर ने ग्रामीण विकास की परिकल्पना को साकार रूप देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि सरकार युवाओं के माध्यम से विकास में उन्हें स्वयं सेवक के तौर पर भागीदार बनाकर पहल कर रही है। इससे भ्रष्टाचार भी रूकेगा और युवाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी।

By admin