आरक्षण के मुद्दे पर जाट, जट सिख, रोड़, बिश्नोई और त्यागी जातियां लामबंद हो गई हैं। पांचों जातियों के नुमाइंदों ने कुरुक्षेत्र में संयुक्त बैठक की। इसमें पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में आरक्षण केस की पैरवी मिलकर करने की रणनीति बनाई गई।
जल्द ही पांचों जातियों का प्रतिनिधिमंडल इस बारे में मुख्यमंत्री से भी मुलाक़ात करेगा। बैठक में जट सिखों की ओर से HSGMC के प्रधान जगदीश झींडा शामिल हुए। प्रदेश में जाट, जाट सिख, रोड़, बिश्नोई और त्यागी जातियों को पिछली सरकार ने आरक्षण दिया था, लेकिन इनके आरक्षण को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। अगली सुनवाई 22 जनवरी को है।