भिवानीः हाल ही में पानीपत में आयोजित हरियाणा सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाङ़ियों ने सात पदक प्राप्त किये हैं। जिनमें से तीन गोल्ड और चार सिल्वर मेडल हैं। खिलाङियों की हौसला-अफजाई के लिए इन विजेता खिलाड़ियों का रेस्ट हाउस में सम्मान समारोह किया गया। जिसमें जिला खेल अधिकारी, भाजपा नेता और खेल प्रेमियों ने भाग लिया।
जिला खेल अधिकारी छाजूराम गोयत और भाजपा के जिला प्रधान ताराचंद अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को सम्मानित करने पर उनका हौसला बढ़ता है। उन्होने कहा कि सरकार की नई खेल नीति खिलाड़ियों के हक में है और इससे छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक के खिलाड़ियों को फायदा होगा।
अपने सम्मान के बाद गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी राघवेंद्र और मोनिका ने बताया कि अपने सम्मान के बाद उन्हें खुशी हो रही है। उन्होंने जीत का श्रेय अपने कोच असन सांगवान और सुबे सिंह को देते हुये बताया कि उनका अगला लक्ष्य नेशनल खेलों में भाग लेकर पदक जीतना और अपने जिले का नाम रोशन करना है।