अंबालाः सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर लखनौर साहिब गुरुद्वारा में भूख हड़ताल पर बैठे गुरबख्श सिंह खालसा ने अपना अनशन तोड़ दिया है। वीरवार को गुरबख्श सिंह ने DSGMC सदस्यों के आश्वासन पर अपना अनशन तोड़ा है। गुरबख्श सिंह का कहना है कि वे सिख कैदियों की रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि गुरबख्श सिंह पिछले 63 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे ।