सिवानी मंडीः देवसर फीडर के पानी में की गई कटौती के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के आगे किसानों का आंदोलन अब तेजी पकड़ता जा रहा है। धरने के 9 वें दिन गुस्साये किसानों ने प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। करीब आधा घण्टा हाइवे के जाम करने के बाद किसान एसडीएम कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए गये और उन्होंने 9वें दिन भी अपना धरना जारी रखा।
किसानों ने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे अपना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे। अब किसानो ने अपने साथ महिलाओ को भी शामिल करने का फैसला लिया है। वहीं किसानो की सिवानी बंद की चेतावनी का सिवानी में मिला जुला असर देखा गया, कई व्यापारियो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तो किसी ने खुले। उल्लेखनीय है कि देवसर फीडर में किसानों के लिए हर 15 दिन के बाद एक सप्ताह के लिए पानी छोड़ा जाता था, लेकिन विभाग ने इसे बदल कर प्रत्येक 21 दिन के बाद एक सप्ताह कर दिया।