बैंक में और एटीएम चोरी करने की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। बीती रात भी एक चोर ने रादौर के नाहरपुर गांव में बनी स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के साथ-साथ वहां लगे एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन बैंक की शाखा से कुछ न मिलने और एटीएम का लॉक नहीं टूट पाने के कारण चोर को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा। परंतु चोर की यह करतूत बैंक की शाखा में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 

स्टेट बैंक आफ इंडिया की इस शाखा के कर्मचारी रोजाना की तरह बुधवार की शाम को काम खत्म कर अपने घर गए थे। देर रात 11 बजे एटीएम मशीन पर तैनात कर्मचारी भी एटीएम को लॉक कर चला गया था। उसी दौरान किसी व्यक्ति ने बैंक के पीछे लगी खिड़की को तोड़कर बैंक के भीतर प्रवेश किया और बैंक के सभी दराज अच्छी प्रकार से चेक किए। वहां उसे कुछ नहीं मिलने पर चोर ने बैंक मैनेजर के कमरे में जाकर सीसीटीवी कैमरे की सप्लाई की तार काट दी, लेकिन तब तक चोर की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। उसके बाद चोर ने बाहर निकलकर बैंक के साथ लगे एटीएम का शटर तोड़कर एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम मशीन का लाक न खुल पाने के कारण चोर वहां से बैरंग ही लौट गया। सुबह बैंक के गार्ड ने यह सब देखकर बैंक मैनेजर को इस बारे में सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्जकर सीटी फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। 

By admin