हांसी के तोशाम रोड पर हाजमपुर गांव के पास अज्ञात डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर किया गया है। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मरने वाले दोनों युवक मंडी सैनियान के रहने वाले थे। बताया जाता है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ।