जगाधरीः परिवहन राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज ने रोडवेज के किराये में कमी के संकेत दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत में कंबोज ने बताया कि कम होती डीजल कीमतों के कारण ये फैसला लिया गया है। राज्यमंत्री ने बताया कि इस आशय से एक प्रपोजल भी तैयार करके भेजा गया है और जल्द ही बैठक कर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई दरों की घोषणा बजह से पहले ही की जाएगी।