नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण यानी एफसीएटी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने इस्तीफा दे दिया है। सैमसन ने कहा है कि सेंसर बोर्ड की ओर से लिखित तौर पर इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है।
इस बीच, शुक्रवार दोपहर एक बजे गुड़गांव के लेजर वैली ग्राउंड में फिल्म का प्रीमियर होगा।लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। इस फिल्म को 16 जनवरी को कई सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी थी।
इस फिल्म में राम रहीम को ‘भगवान’ के तौर पर पेश किया गया है और इसी को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जाहिर की थी। सैमसन से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें मीडिया में आई उन ख़बरों की जानकारी है, जिनमें बताया जा रहा है कि फिल्म को प्रदर्शन के लिए मंजूरी दी जा चुकी है, सैमसन ने कहा कि उन्हें इन बातों की जानकारी तो है, लेकिन अब तक लिखित में कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने निर्णय के बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बता दिया है।