सोनीपतः पुलिस ने नकली आईपीएस अफसर बनकर ठगी की कोशिश के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सिविल थाना एसएचओ ने बताया कि आरोपी युवक पानीपत के बिहोली गांव का रहना वाला है। आरोप है कि इस नकली आईपीएस अधिकारी ने निजी स्कूल प्रबंधक से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने की एवज में रुपये ऐंठने की कोशिश की। जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।