अंबालाः रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने शुक्रवार देर रात एक फाइनेंसर को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, पैरोल पर आए एक बदमाश ने 31 दिसंबर को पंजाबी बाग में रहने वाले फाइनेंसर गजेंद्र सिंह से 5 जनवरी तक 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद गजेंद्र ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र को गोली मार दी और फरार हो गए। जिसके बाद गजेंद्र के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया था। लेकिन रास्ते में ही गजेंद्र ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।