पंचकूलाः शिक्षा विभाग के अधीन किये जाने की मांग को लेकर कंप्यूटर टीचर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंप्यूटर टीचर्स ने सोमवार से शिक्षा सदन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है। कंप्यूटर टीचर्स वेतन और शिक्षा विभाग के अधीन किये जाने की मांग कर रहे हैं । वहीं टीचर्स का आरोप है कि सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है। बीजेपी नेताओं ने चुनाव से पहले उन्हें दो माह में ही विभाग के अधीन करने का आश्वासन दिया था । अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे इन टीचर्स ने सरकार पर निजी कंपनियों से मिले होने के भी आरोप लगाए हैं। टीचर्स ने अब अपनी मांग पूरी ना होने पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई की ऐलान कर दिया है।

 

By admin